जनता से अभद्रता व महिलाओं के प्रति अपराध स्वीकार नहीं :डीजीपी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

बांदा:प्रदेश में भयमुक्त समाज बनाया जाएगा। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ही टाप-टेन अपराधियों की सूची तैयार कराई जा रही है। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए न्यायिक व जेल महकमे से तालमेल बना कर कार्रवाई कराई जाएगी। जनता से अभद्रता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। ये बातें पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि में काफी सुधार हुआ है। जो भी पुलिसकर्मी अच्छा काम नहीं करेगा, वह थाने और जिले में नही रहेगा। डीजीपी ने बताया, प्रदेश में एक साल के अंदर दो हजार से अधिक इनामी बदमाशों को पकड़ा जा चुका है। वहीं 197 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। बोले, पुलिस का जनता के प्रति कैसा व्यवहार रहे, इसके लिए अफसरों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
1090 सेवा में रोज 16 हजार कॉल
महिला उत्पीडऩ के मामले में कहा कि 1090 सेवा में रोज 16 हजार कॉल आतीं हैं जिनमें कार्रवाई की जाती है। बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस डिजिटल वालंटियर्स के सहारे सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। इसके तहत प्रदेश में 1468 थाने जोड़े गए हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से निपटने के लिए ये कर रही है। कहा कि एक साल के अंदर एक लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले डीजीपी ने पुलिस लाइन में चित्रकूट धाम जोन के पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।