दो घंटे तक चौक पर हुई सरकार की फजीयत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

DIPAKAAGफर्रुखाबाद: बिजली संकट के विरोध में आक्रोशित नागरिको ने शहर कोतवाली चौक बाजार पर जाम लगाया| बिजली विभाग का पुतला फूंक प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई|

शहर के लोहाई रोड पर बीते तीन दिन पूर्व फूंके ट्रांसफार्मरो के कारण खतराना, लोहाई रोड, होलीमैंदान की बिजली गुल है| बीते दिन के मोबाइल ट्रांसफार्मर सप्लाई चालू करने के लिये लगा दिया गया था| जिससे टुकडो में भी वमुश्किल बिजली मिल पा रही है| जिससे नागरिको में आक्रोश व्याप्त हो गया| तकरीबन आधा सैकड़ा लोगो ने सड़क पर वाहन आदि खड़े करके जाम लगा दिया|

तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही आया| तो नागरिको ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी| बिजली विभाग का पुतला फूंका गया| जिसके बाद सूचना मिलने पर शहर कोतवाल देवेन्द्र शर्मा मौके पर आ गये| उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट और बिजली विभाग के अधिकारियो से फोन पर बात की| जिसके बाद आक्रोशित नागरिको को शांत कर रात में मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वसन दिया| तब जाकर नागरिको ने जाम खोला| इस दौरान दीपक द्विवेदी एडवोकेट, मनोज मिश्रा एडवोकेट, नदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी आदि नागरिक मौके पर मौजूद रहे|