चुनाव शांतिपूर्ण कराने को पुलिस और सीआरपीएफ का फ्लेग मार्च

FARRUKHABAD NEWS लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार सीआरपीएफ व पुलिस ने नगर में फ्लेग मार्च किया|सभी से मतदान में शांति बनाये रखने की अपील की गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर में फ्लेग मार्च निकाला गया| फ्लेग मार्च लाल दरवाजे से शुरू होकर घुमना,नेहरु रोड,चौक,पक्का पुल,बीबीगंज,मऊदरवाजा होते हुए गुरुगाँव देवी तक गया|
नेहरु रोड पर व्यापारी नेता संजीब मिश्रा बॉबी,अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने एसपी का माला पहनाकर स्वागत किया| एसपी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पिछले चुनावों में दहशत फैलाने और मतदाताओं को डराने या धमकाने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है|29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन भी इलेक्शन मोड में आ गया हैं।  शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता में है। चुनाव में कोई व्यवधान न करे इसके लिए पुलिस सतर्क है|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,सीओ राम लखन सरोज,कोतवाल रवि श्रीवास्तव,सीआरपीएफ सहायक कमान्डेंट सतेन्द्र प्रजापति,यातायात प्रभारी देवेश कुमार आदि रहे|