चाँदपुर में मेडिकल बेस्ट और शहर का कूड़ा फेंकने पर हंगामा

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षों से नगर पालिका के साथ ही निजी अस्पतालों का मेडिकल बेस्ट फेंकनें से फ़ैल रही बीमारियों से ग्रामीण आक्रोशित थे| बुधवार को ग्रामीणों नें कूड़ा डालने आये पालिका के वाहनों को खड़ा कर लिया और निजी अस्पतालों का कूड़ा लेकर पंहुचे लोगों को खदेड़ दिया| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| ग्रामीणों नें नोडल अधिकारी के सामने भी कूड़े को लेकर हंगामा किया|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम चाँदपुर में खाली पड़े गढ्ढे में बीते वर्षों से नगर पालिका और निजी अस्पतालों के कर्मी मेडिकल बेस्ट डालते चलते आ रहे है| जिससे वहां कूड़े के पहाड़ नजर आ रहे है| मेडिकल बेस्ट तो हानिकारक है ही साथ ही उस कूड़े को जलाने से हवा में जहर भी घोला जा रहा है| लेकिन जिले के जिम्मेदार एक दूसरे के कंधे पर अपनी जिम्मेदारी थोप रहे है| जबकि खुले में मेडिकल बेस्ट डालना कानून अपराध है| लेकिन उसके बाद भी हवा में जहर घोला जा रहा है|
बुधवार को नगर पालिका की जेसीबी और ट्रैक्टर नगर का कूड़ा लेकर पंहुचे| उसी दौरान निजी
अस्पतालों का मेडिकल बेस्ट लेकर कुछ कर्मी जुगाड़ गाड़ी से आ गये| यह देख ग्रामीण भड़क गये| उन्होंने कहा की कूड़े के ढेर से बीमारी पनप रही है| उसके ऊपर से मेडिकल बेस्ट जलाने से हवा में भी जहर फ़ैल रहा है| जिससे लोग बीमार हो रहे है| विवाद होनें की सूचना पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी मौके पर  आ गये|
ग्रामीण एक कूड़ा की गाड़ी भरकर वंहा पंहुचे जंहा नोडल अधिकारी अश्वनी गुप्ता का निरीक्षण चल रहा था| लेकिन वाहन सड़क पर अधिक होनें से कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राली वहां तक नही जा सकी| उसके बाद भी ग्रामीण बबलू कटियार, गगन व प्रिंश कटियार आदि नें  नोडल अधिकारी  के सामने कूड़े पर कार्यवाही को लेकर हंगामा किया| जिसके बाद नोडल अधिकारी नें जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
इस दौरान प्रिंश कटियार, शरद कटियार, मगन कटियार, नवनीत कटियार व राजू आदि रहे|