गुमराह या स्वीकारिता- 69 फीसदी फीडिंग की फर्जी रिपोर्ट भेजी गयी डीएम को

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी को यू डायस की फीडिंग की रिपोर्ट 69 फीसदी भेजी गयी है। फीडिंग के लिए शनिवार का ही समय बचा है जबकि अभी महज 25 फीसदी ही फीडिंग ही पूरी हो पाई है। बीएसए मीटिंग में लखनऊ गए हुए थे। वहीं कार्यालय में आपरेटर फीडिंग का काम कर रहे थे लेकिन बजट के बंदरबाट को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

शासन ने यू डायस के प्रपत्र वितरण, प्रशिक्षण व फीडिंग के नाम पर सभी ब्लाकों में 48 हजार रुपए का बजट हस्तांतरित किया गया था। प्रशिक्षण व प्रपत्र वितरण के नाम पर महज खानापूर्ति की गई। लेकिन जब फीडिंग का नंबर आया तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्यालय के आपरेटरों के साथ बीएसए ने बैठक की लेकिन आपरेटर फीडिंग को तैयार नहीं थे। ऐसे में बीएसए रामसिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस भेजकर शीघ्र ही फीडिंग कराने का निर्देश दिया था। वहीं प्रशिक्षण प्रभारी राजेश वर्मा ने भी फीडिंग को लेकर बीईओ से वार्ता की थी। बाद में तय किया गया कि सभी आपरेटर फीडिंग का काम करेंगे। जो शिक्षक बीआरसी पर आयेंगे उनकी फीडिंग का काम करा दिया जाएगा। 15 जून तक फीडिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था। 13 जून को जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जिसमें बीएसए के द्वारा 69 फीसदी फीडिंग का काम पूरा बताया गया लेकिन वास्तविकता में यू डायस की फीडिंग का काम 25 फीसदी भी नहीं पूरा हो पाया है। ऐसे में फीडिंग देर से होने के कारण बजट भी देर से आएगा और योजनाएं धरी की धरी रह जाएंगी।

ब्लॉकवार यू डायस फीडिंग की स्थिति-

बढ़पुर 257 80

कमालगंज 603 80

कायमगंज 343 02

राजेपुर 352 25

मोहम्मदाबाद 460 32

नगर 333 04

शमसाबाद 360 26

नवाबगंज 318 24