गांव स्वच्छ होगा तभी शहर भी होगा साफ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:देश मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे के तत्वाधान में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के सभी ग्राम सभाओं के प्रधानों व चारो विधायक सांसद के साथ गंगा चौपाल का आयोजन पांचाल घाट गंगा तट एक आश्रम में किया।
जिसमें सीडीओ अपूर्वा दुबे स्वच्छता अभियान की उपाध्यक्ष होने के नाते मंच पर सभी सांसद व विधायको का सम्मान किया।इस चौपाल में डीपीआरओ अमित त्यागी ने गंगा को कैसे स्वच्छ रखा जा सकता है।उसके बारे में अवगत कराया| जिले में जो 60 ग्राम सभाएं है उन सभी से सहयोग कैसे कर सकते है| गंगा में गंदकी न पहुंचे उसके बारे में जानकारी दी।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि जब गांव स्वच्छ होगा तो शहर भी स्वच्छ हो जायेगा। जो ग्राम सभाएं है उन ग्राम प्रधानों को सलाह दो की अपने गांव में लोगो को जागरूक कर उनसे घरो की गंदकी एक स्थान पर पर जमा करे ताकि उस गंदकी का निस्तारण किया जा सके।उसके साथ ही साथ गंगा के किनारे बांस के पेड़ लगाए जिससे कटान न हो सके।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण चाहे तो खुद स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा सकते है।क्योंकि गांव में सड़कों पर जानवर बांधे कर रखते है।जिस कारण सड़के खराब हो जाती है। मेरी सभी से अपील है कि सरकार जो रुपया खर्च कर रही है उसका सही से प्रयोग हो तो विकास अपने आप दिखाई देगा।सभी के सहयोग से ही गंगा को साफ व निर्मल बनाया जा सकता है।विधायक सुशील शाक्य आदि ने भी विचार विकट किये| जिले के अधिकारियों द्वारा 60 गांव के सभी प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीओ ने अच्छा काम करने वाले कुसमापुर के प्रधान अशोक मिश्रा, चित्रा अग्निहोत्री आदि ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।