गंगा भक्तों ने सिंगीरामपुर घाट से बटोरी गंदगी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विभिन्य गंगा सेवा से जुड़े संगठनों नें सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। मां गंगा की कृपा पूरे जिले पर बनी रहे इसकी प्रार्थना की। घाट पर पॉलिथीन, प्लास्टिक और कूड़ा कचरा साफ किया। घाट पर रखी पुरानी मूर्तियों का भू-विसर्जन किया|
थाना क्षेत्र के आस्था और श्रद्धा के प्रतीक सिंगीरामपुर गंगा तट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाने नमामि गंगे संयोजक रवि मिश्रा,राष्ट्रीय मानव अधिकार अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, विश्व हिंदू महासंघ प्रभारी सौरभ शुक्ला,  नमामि गंगे प्रकल्प के मंडल अध्यक्ष अजय दीक्षित आदि के नेतृत्व में अभियान चलाया| स्थानीय बासिंदों से कहा गया कि सिगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए और न ही इसे गंगा में फेंके। श्रद्धालु किसी प्रकार की गंदगी न करें घरों से कूड़ाकरकट और पॉलीथिन से गंगा को प्रदूषित न करें। युवा शक्ति मान्यताओं को बदलें और जन मानस को प्रगतिशील दिशा देकर गंगा के अस्तित्व को बचाएं।राकेश कुमार गुप्ता, सीताराम, चंद्रपाल भारती, मदन पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।