गंगा केबल नदी नहीं भारत की जीवन रेखा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:आपात काल लोकतंत्र सेनानी समिति की तरफ से लोकतन्त्र सेनानी सम्मेलन,गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे गंगा के प्रदुषण को लेकर गम्भीर चर्चा हुई|
मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि महंत बाबा बालकदास ने कहा कि देश में शिक्षा इस तरह से हो जिसमे देश भक्ति व समाज सेवा कूट-कूट कर भरी हो| नमामि गंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा ने कहा कि गंगा नदी नही हमारे भारत की जीवन रेखा है और उसे हर हालत में बचाना है| पांचाल शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोमबंशी ने कहा कि गंगा का जल अमृत है और से अमृत ही रहने दें| इसके साथ ही लोकतन्त्र सेनानियों के योगदान पर भी विचार रखे|एसडीएम रमेश यादव ने कहा की आपात काल में लोकतन्त्र सेनानियों का बड़ा योगदान है| सब सभी को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया|
इस दौरान आदित्य दीक्षित,प्रदीप शुक्ला,मयंक कटियार,बादाम सिंह,डॉ० राकेश कटियार,अरुण कटियार,सुरेन्द्र पाण्डेय,वीरेंद्र कटियार आदि रहे|