खास खबर:लोहिया में बुखार की दवा के बिना हो रहा मरीजों का इलाज

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते दिनों से गंगापार में आयी बाढ़ से त्राहि-त्राहि मचा रखी है| बीमारी अपने असर दिखा रही है| लेकिन इसके बाद भी जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल में बुखार की दवा ना होने बेहद चिंता का विषय है| इसके बाद बिना बुखार की दवा के भी मरीजो का इलाज हो रहा है|
गंगापार में बाढ़ कुछ कम होने से भयानक हालात है| जिससे सीएचसी व पीएचसी से मरीज लोहिया अस्पताल में भेजे जा रहे| अन्य मरीज खुद ही अस्पतालों में बुखार से पीड़ित होकर आ रहे है| अस्पताल में संख्या मरीजो की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है| लेकिन पिछले लगभग दो महीनों से पैरासिटामोल गोली व सिरफ उपलब्ध नही है|
प्रभारी सीएमएस डॉ० अशोक कुमार ने बताया मांग भेजी गयी है| अभी पैरासिटामोल नही आयी है|