खबर का बड़ा असर:सीएम योगी के वित्तीय सलाहकार ने गौसदन का किया दौरा

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखबाद:आपके प्रिय जेएनआई न्यूज में लगातार कटरी धर्मपुर के गौसदन में गायों की दुर्दशा को लेकर समाचार प्रकाशित किये जा रहे है| जिसके चलते सीएम योगी ने खबरों का संज्ञान के लिया है| सीएम के कृषि और आर्थिक सलाहकार ने जनपद में आकर कटरी धर्मपुर गौसदन की जाँच की और रिपोर्ट सीएम को देने के लिए ले गये| लेकिन जिला प्रशासन ने उनके आने की भनक मीडिया को नही होने दी|
जेएनआई की खबर के प्रकाशन के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जाँच कमेटी गठित की थी| लेकिन लगभग 60 गायों की मौत के मामले में जब कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की तो उसमे उन्होंने गायों की भूख से मौत की पुष्टि ही नही की थी| उन्होंने रिपोर्ट में पन्नी खाकर गायों की मौत होना दर्शाया है|
वही सोमबार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कृषि और आर्थिक सलाहकार वीके राजू गौसदन पंहुचे और उसकी हकीकत को बारीकी से परखा| उन्होंने गौसदन में व्यवस्था दुरस्त करने के कड़े निर्देश दिये| उन्होंने गौसदन का पूरा व्योरा तलब किया| गायों व गौसदन की दशा, गायों का चारे की व्यवस्था को देखा| इसके साथ ही साथ लेखपाल से गौसदन की भूमि से सम्बन्धित अभिलेख भी लेकर देखे और जानकारी की| सीएम योगी के वित्तीय सलाहकार का गौसदन में दौरा होने से अब मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के भी आसार बन गये है| उन्होंने कहा की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपी जायेगी| सीबीओ डॉ० राजकिशोर ने बताया की सीएम के वित्तीय सलाहकार आये थे| उन्होंने जाँच की| जाँच करके चले गये| एसडीएम सदर/ ईओ नगर पालिका अमित असेरी ने बताया की जाँच टीम कटरी धर्मपुर गयी थी|