कोटेदार ने किया हंगामा,मार्केटिंग इंस्पेक्टर से नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(शमासाबाद) गेंहू व चावल की बोरियों में घटतौली मिलने से खफा कोटेदार ने हंगामा कर दिया| वही मार्केटिंग इंस्पेक्टर से उसकी नोकझोक हो गई।
विकास खंड के ग्राम अलेपुर के कोटेदार गया सिंह ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मंगलवार को मंडी समिति के निकट गल्ला गोदाम पर पहुंचे। यहां से उन्होंने ट्रैक्टर की ट्राली में गेहूं और चावल लोड कराया। जब उन्होंने एक धर्म कांटे पर वजन किया तो कम निकला| जिससे खफा होकर कोटेदार पुन: वापस आया और गोदाम पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। उसने जबाब मांगते हुये कहा कि जब राशन ही कम मिलता है तो वह उपभोक्ता को पूरा राशन कैसे दे| कोटेदार को मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि कहा कि जो गल्ला कम निकला है उसकी वह भरपाई करेंगे। इस पर राशन कोटेदार शांत हुआ और यहां से गेहूं चावल लेकर गांव के लिए चला गया|