काव्य संगोष्ठी में भाषाओं को लेकर भिड़े साहित्कार

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: साहित्यिक संस्था अभिव्यंजना की गोष्ठी में साहित्कारो में हिंदी व अन्य भाषाओं को प्राथमिकता देने को लेकर तकरार हो गयी | काफी देर चली नोकझोंक के बाद मामले को शांत कर गोष्ठी को आगे बढ़ाया गया |

शहर के लोहाई रोड स्थित भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के अस्पताल में प्रेमचंद व पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में शहर के कई साहित्कार पंहुचे| जिसमे सभी ने अपने-अपने विचार वकत की| तभी एक साहित्कार ने कहा कि हिन्दी को सभी भाषाओं से अधिक प्राथमिकता मिलनी चाहिए| यदि हिंदी को प्राथमिकता नही मिली तो वह हासिये पर आ जायेगी| जिसका कुछ साहित्कारो ने विरोध आकर दिया उनक कहना था कि उर्दू व अन्य भाषाओ को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए| इसी आपसी तर्क के चलते साहित्कारो को विवाद हो गया|

हंगामा बढ़ता देख समन्वयक आरके सिंह ने सभी को शांत कराकर गोष्ठी को आगे बढ़ाया| कृष्ण कान्त अक्षर, जबाहर सिंह गंगवार, डॉ० प्रभात अवस्थी,उपकार मणि, डॉ० रामकृष्ण राजपूत, डॉ० श्री कृष्ण गुप्ता, सुरेन्द्र पाण्डेय, निमिष टंडन आदि मौजूद रहे|