कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा  घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। पांचाल घाट पर भोर से ही स्नान और पूजन का दौर शुरू हो गया। भोर से शुरू हुआ स्नान और दान का सिलसिला दिन चढ़ने तक अनवरत चलता रहा। आधी रात के बाद से ही क्षेत्र में लगे मेले में दुकानें सज गईं तो खरीदारों की भीड़ भी यहां खूब उमड़ी।
नगर के पांचाल घाट पर लगभग एक लाख से अधिक लोगों नें आस्था की डुबकी लगाई। भोर में चार बजे से ही गंगा के घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी की लगाकर मंदिरों में दानपुण्य किया। आस्था के इस पर्व में दर्शन पूजन के लिए ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग स्नान करने पहुंचे।
दूसरे जनपदों से भी बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालु
जनपद फर्रुखाबाद के साथ ही साथ गंगा में डुबकी लगाने के लिए जनपद इटावा, एटा, मैनपुरी, शाहजंहापुर, हरदोई, आगरा, अलीगढ़ आदि में बड़ी संख्या में भीड़ अपने-अपने निजी व किराये के वाहनों से गंगा में डुबकी लगाने पंहुची
पुलिस की सक्रियता से जाम से नही जूझे श्रद्धालु
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ पुलिस फ़ोर्स के साथ लगातार गस्त पर रहे| मसेनी चौराहे से कादरी गेट की तरफ रूट मोड़ दिया गया था| पांचाल घाट की तरफ बड़े वाहनों को जाने की पाबंदी थी| जिससे पुल पर जाम नही लग सका| वही सीओ नें नावों के जरिये भी पूरी नजर रखी| भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मेले का चक्रमण करती रही। खास कर स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पुलिस काफी सतर्क रही।  मेले में इस दौरान महिलाओं की अच्‍छी खासी भीड रही। इस दौरान लाई, गट्टा आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली।