कागज पर उकेरी रंगो की कलाकारी

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: 14 वे फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं के तहत गुरुवार को ड्राइंग-पेण्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे प्रतिभागियों ने पर्यावरण से सम्बन्धित चित्र कागज पर उकेरे|

शहर के रेलवे रोड स्थित एयरहोस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में ड्राइंग-पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| प्रतिभागियों नें ‘‘प्राकृतिक सौन्दर्य‘‘विषय पर अपने विचारों को कागज पर रंगों के माध्यम से ब्यक्त किया।युवाओं नें उगते हुए सूर्य,पहाड़ों और नदियों का सजीव चित्रण किया।युवा कलाकारों ने बताया कि ड्राइंग-पेण्टिंग से एकाग्रता मिलती है।जैसा सोचो वैसा कैनवस पर चित्रांकन करके रंग भरने से एक सुख का अनुभव होता है। युवाओं ने बताया कि कलाकार का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है।युवाओं नें सूर्य,तारे,चांद,नदी,पहाड़ के मनोरम चित्र प्रस्तुत किये।

लकी रस्तोगी,सुरभि गोस्वामी, सोनी गुप्ता,चारू गौ़ड़,शालिनी गुप्ता,अनुकृति,मोहिनी,सौम्या अवस्थी,साक्षी व वर्षा आदि ने प्रतिभाग किया| डा0 संदीप शर्मा,,डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा,सुनील सक्सेना,अंकिता मिश्रा आदि रहे|