कागज पर उकेरा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:नगर के चल रहे युवा महोत्सव के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोंजन हुआ| जिसमे बड़ी संख्या में युवा चित्रकारों ने हिस्सा लिया| जिसमे चित्रकारों ने कागज पर पर्यावरण बचाने का संदेश उकेरा|
15 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत एयरहोस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में ड्राइंग-पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभागियों नें ‘‘प्राकृतिक सौन्दर्य‘‘विषय पर अपने विचारों को कैनवस पर कलर के माध्यम से व्यक्त किया। युवाओं नें उगते हुए सूर्य,पहाड़ों और नदियों का सजीव चित्रण किया। युवा कलाकारों ने बताया कि ड्राइंग-पेन्टिंग से एकाग्रता मिलती है। जैसा सोचो बैसा कैनवस पर चित्रांकन करके रंग भरने से एक सुख का अनुभव होता है।
युवाओं ने बताया कि कलाकार का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। युवाओं नें सूर्य,तारे,चाँद,नदी,पहाड़ के मनोरम चित्र प्रस्तुत किये। प्रतिभागी-सोनी गुप्ता,अनुकृति,मधु पाल,दिव्यांगी तिवारी,शालिनी गुप्ता,शिखा यादव,रूमा कुमारी,रेशू दुबे,सनोज शाक्य,जाहनवी वर्मा,निशा तरन्नुम,जितेन्द्र सिंह। डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,विवेक चतुर्वेदी नें निर्णायक की भूमिका निभाई। डा0 संदीप शर्मा (अध्यक्ष),डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,मयंक मिश्रा,विवेक चतुर्वेदी,हर्षित मिश्रा। आदि रहे|