कल्पवासी साधुओं ने केरोसिन वितरण ना होने से हाई-वे किया जाम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:मेला रामनगरिया में कल्पवासियों साधुओं ने केरोसिन वितरण ना होने से खफा होकर कल्पवासी हाई-वे पर जाम लगा दिया| जिसके बाद मेला प्रशासन हरकत में आया और आखिर 12 वें दिन केरोसिन वितरण किया जा सका|
मेला रामनगरिया का शुभारम्भ 21 जनवरी को हुआ था| लेकिन नियमावली के हिसाब से तेज का वितरण एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए था| लेकिन बीते 27 जनवरी को केरोसिन कोटेदारों को उपलब्ध कराया गया| मेला रामनगरिया में कल्पवासियों और संतो को केरोसिन वितरण के लिए कुल 15 कोटेदार लगाये गये है| प्रति कोटेदार को दप ड्रम उपलब्ध कराये गयें है| आक्रोशित संतों ने बताया की शनिवार को उन्हें मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित की तरफ से सूचना दी गयी की उन्हें केरोसिन वितरण किया जायेगा|
जिसके चलते कल्पवासी व साधू वितरण पांडाल पर पंहुचे| सुबह लगभग 9:30 बजे साधू केरोसिन की आस में आ गये|
लेकिन एक घंटे तक वितरण शुरू नही किया जा सका| मेला व्यवस्थापक ने कहा पूर्ति कार्यालय से आदेश आने पर वितरण होगा| पूर्ति कार्यालय से सूचना मिली की वितरण लेखपाल करायेंगें| जिस पर साधू भड़क गये|उन्होंने पुल के ऊपर इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया| जिसके बाद मेला प्रभारी मौके पर आ गये उन्होंने संतो को समझाकर जान खुलवाया| जिसके बाद वितरण किया गया|
प्रभारी पूर्ति निरीक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया की राशन कार्ड बनाने में समय लगा| इस लिए वितरण नही हो पाया था| अब वितरण समय पर कराया जायेगा|