कलेक्ट्रेट गेट तक सांसद लेकर पंहुचे पांच वाहन,प्रसपा प्रत्याशी लेकर पंहुचे भीड़

FARRUKHABAD NEWS Politics लोकसभा चुनाव 2019

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करने पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत कलेक्ट्रेट गेट तक पांच वाहन लेकर पंहुचे| वही प्रसपा प्रत्याशी ने रोंक के बाद भी सैकड़ों के संख्या में भीड़ कलेक्ट्रेट गेट के निकट पंहुचाकर नारेबाजी की| जिसकी निर्वाचन अधिकारीयों ने वीडियो ग्राफी भी करायी|
जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व एसपी डॉ- अनिल कुमार मिश्रा ने भीड़ को रोंकने के लिए भारत माता मन्दिर के निकट व दुर्गा नारायण पीजी कालेज के निकट बैरियर लगा रखे है| जंहा से प्रत्याशी के साथ ही उसके प्रस्तावक को ही भीतर जाने की इजाजत है| लेकिन सांसद मुकेश राजपूत सोमवार को पुन: दो नामांकन पत्र दाखिल करने पंहुचे| उनकी गाड़ी के साथ ही विधायक सुशील शाक्य व विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर की गाड़ियों सहित पांच गाड़ियों का काफिला जिलाधिकारी कार्यलय के गेट तक पंहुचा| जिसकी वीडियों ग्राफी भी हुई|
इसके बाद प्रसपा प्रत्याशी उदयपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों का लम्बा काफिला लेकर फतेहगढ़ चौराहे से होते हुए विकास भवन तिराहे पर लगे बैरियर पर पंहुचे| जंहा उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की| इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोंक दिया| प्रत्याशी के साथ केबल पांच लोगों को ही जाने की इजाजत दी गयी|जिसके बाद प्रसपा प्रत्याशी उदय पाल के साथ किशन पाल यादव,विश्वास गुप्ता आदि पांच लोगों को साथ लेकर पैदल नामांकन के लिए निकले| कुछ दूर जाने के बाद उदयपाल वापस लौट आये और मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के साथ कुछ बात की| इसके बाद उनकी एक गाड़ी को भीतर जाने की इजाजत दी गयी|
जब प्रत्याशी उदयपाल डीएन डिग्री कालेज के बाहर पंहुचे तो उनके पीछे पुलिस के मना करने के बाद भी कई सैकड़ा समर्थक एकत्रित हुए और नारेबाजी की| उन्होंने फूलमालाओं से उनका स्वागत भी किया व पुलिस अधीक्षक के पुराने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाज की| जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव आदि रहे|