कर्नाटक चुनाव:मोदी बोले कांग्रेस का एक भी मंत्री पाक साफ नहीं

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP Politics-CONG.

नई दिल्ली: मई के महीने में एक तरफ जहां पारा चढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मतदान पास आते ही कर्नाटक के पारे ने सियासत को पूरी तरह से गरमा कर रख दिया है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं। मंगलवार को बीजापुर जिले के विजयापुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिद्धारमैया सरकार पर सीधा निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां का एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हो। उन्होंने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कर्नाटक के सिंचाई मंत्री का कच्चा चिट्ठा घर-घर में पहुंचा हुआ है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये संप्रदाय और जातियों में लोगों को बांटती है।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से खुद प्रचार की कमान संभाल रहे प्रधानमंत्री मोदी राज्य में धुआंधार रैली कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को उनकी तीन रैलियां है- बीजेपी के विजयापुर के अलावा कोप्पल और बेंगलुरू।