कमल संदेश यात्रा में ट्रैफिक नियमों को किया तार-तार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कंपिल) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘कमल संदेश बाइक रैली’ में शनिवार को यातायात माह की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। एक तरफ सड़क पर होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सभी जगहों पर जागरुकता फैलाई जा रही है। हेलमेट नहीं पहनने पर लोगों के चालान किए जा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ इस रैली में नियमों को खुलेआम ठेंगा दिखाया गया।
कंपिल कस्बे में निकाली गयी कमल संदेश यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कुछ गिने-चुने कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के ही रैली में शामिल रहे। वहीं कई मोटरसाइकिल पर तीन या चार कार्यकर्ता सवार नजर आए। वर्तमान में यातायात माह मनाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक और सिविल पुलिस के जवान आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं, गाड़ी के कागज पूरे नहीं होने से लेकर हेलमेट नहीं पहने जाने पर चालान काटे जा रहे हैं लेकिन शनिवार को हुई रैली में बिना हेलमेट सवारों का चालान काटने के बजाए पुलिस उनके लिए सड़कों पर रास्ता खाली कराने में जुटी रही।गौरतलब है कि प्रदेश में मिशन 2019 का आगाज करते हुए भाजपा ने शनिवार को कमल संदेश बाइक रैली निकाली।
इस दौरान पिछड़ामोर्चा जिलाध्यक्ष लालाराम शाक्य,विवेक शुक्ला,हर्षवर्धन आदि रहे|