कबाड़ा बिनने के बहाने करते थे बंद घरों की रैकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: पुलिस ने विभिन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देनें वाले तीन बाल अपराधियों को गिरफ्तार किया है| जो कबाड़ा बिनने के बहाने बंद घरों की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे| पुलिस को उनके पास से चोरी के जेबरात भी बरामद हुए है|
पुलिस सभागार में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा स्कूल के सामने से तीन बाल आरोपियों को पकड़ा है| जिनके पास से 1 सोने का हार, 7 चांदी के सिक्के, 3 जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने के झाले, एक झुमकी, 1 सोने की चेन, एक लटकन टाप्स सोने के, आधा दर्जन चांदी की बिछिया, एक करधनी के साथ ही नकद 57,300 रूपये, आठ मोबाइल, पीतल के वर्तन व स्टील के वर्तन आदि बरामद हुआ|
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फर्रुखाबाद व फ़तेहगढ़ में चार चोरी की घटनाओं में हाथ होने की बात कबूल की है| पुलिस के अनुसार आरोपी कबाड़ा बिनने के बहाने पहले बंद मकान की रैकी करते उसके बाद घटना को अंजाम देते थे| स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, कोतवाली प्रभारी अजय नारायण सिंह आदि रहे|