कक्ष निरीक्षको पर एफआईआर के आदेश का विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते दिन शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में तलाशी के दौरान एसडीएम सदर सुरेद्र कुमार ने 26 मोबाइल बरामद किये थे | उन्होंने दो दर्जन कक्ष निरीक्षको पर एफआईआर के आदेश दिये थे | शिक्षको पर एफआईआर के आदेश की सूचना पर शिक्षक नेताओ ने कड़ा विरोध व्यक्त कर आदेश बापस लेने की मांग की है|

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार और जिला विधालय निरीक्षक कमलेश बाबू से भेट की और उन्हें ज्ञापन सौपा| दिये गये ज्ञापन में शिक्षक नेताओ ने मांग की है की गुरुवार को विकास खंड कमालगंज में परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षको के पास मोबाइल प्राप्त हुये थे| जिन पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये गये थे| नेताओ ने कहा की अधिकतर परिषदीय विधालयों के शिक्षको को की परीक्षा डियूटी पर लगाया जाता है| शिक्षको पर एफआईआर के आदेश होने से जिले भर के शिक्षको में रोष व्यप्त हो गया है| संगठन ने आदेश वापस लेने की मांग की है|

इस दौरान आदेश अवस्थी.मनोज कुमार.पंकज शुक्ला.सोमनाथ दीक्षित.प्रभात दुबे आदि मौजूद रहे|