कई परिवारों ने किया इंद्रधनुष का विरोध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को पहुंची टीम से ग्रामीण टीकाकरण कराने को राजी नही हुये और विरोध कर दिया| जिसके बाद अन्य अधिकारियो ने मौके पर जाकर समझाकर टीकाकरण कराया|

बढ़पुर ब्लाक के ग्राम बाबरपुर में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिये एएनएम सारिका के नेतृत्व में टीम पंहुची| तो मुस्लिम समाज के कुछ परिवारों ने टीकाकरण कराने से मना कर दिया| काफी समझाने पर भी वह राजी नही हुये तो टीम के लोग वापस हो गये| एडीओ पंचायत सत्यनरायन सिंह को ग्रामीणों के रवैए के बारे में जानकारी दी। टीम ने बताया कि ग्रामीण टीकाकरण को तैयार नहीं हो रहेे हैं। एडीओ पंचायत अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे।एडीओ ने बताया कि शासन स्तर से टीकाकरण का अभियान बच्चों की सेहत के मद्देनजर चलाया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है। काफी मुश्किल के बाद ग्रामीण टीकाकरण के लिये राजी हुये|