कंपिल कांड में पूर्व प्रधान सहित दो हिरासत में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते 22 अगस्त को कोटेदार की मौत के बाद हुये बबाल के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान सहित दो को उठा लिया है| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है| क्राइम ब्रांच भी पूरे मामले में अपनी नजर लगाये हुये है|

थाना क्षेत्र के ग्राम समाउद्दीनपुर के कोटेदार राधेश्याम की 22 अगस्त की रात उस समय मौत हो जाने के बाद दूसरे दिन थाने के बाहर जाम लगाने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष ललितेश व उनके हमराही सिपाहियों पर हत्या का आरोप लगाया था| भीड़ व पुलिस में जमकर विवाद हुआ था| दो बाइके फुंकी गयी| पुलिस व एसडीएम की गाडी में आग लगा दी गयी थी| वही भीड़ के आक्रोश को देखते हुये कोटेदार के भाई राजेन्द्र ने थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी दो सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| बाद में कंपिल थाने के दरोगा आरपी चौधरी ने थाने में हुई आगजनी, डकैती, पथराव के मामले में पहाड़पुर के पूर्व प्रधान मनोज चौहान, भाकियू नेता राजाराम शर्मा व 38 नामजद सहित 288 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। वही आला अधिकारीयों के आदेश पर विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है|

पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान मनोज चौहान व कंपिल के मोहल्ला गंगाटोला निवासी प्रमोद को दबोच लिया| थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि दोनों को हिरासत में रखा गया है| फोटो व वीडियो से मिलान कर कार्यवाही होगी|