अपडेट: कोतवाल की फटकार के बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल वापस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:नगर पालिका के ट्रैक्टर चालक से मारपीट करने के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ एससी/एचटी एक्ट के तहत कार्यवाही ना होने से खफा सफाई कर्मियों ने काम बंद कर कोतवाली का घेराव किया| लेकिन बाद में प्रभारी निरीक्षक के तकनीकी रूप से क़ानूनी पेंच समझाने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र में पक्के पुल के पास नगर पालिका परिषद का चालक राजेंद्र पुत्र कल्लू ट्रैक्टर से कूड़ा ले जा रहा था। ट्रैक्टर हटाने को लेकर पक्के पुल पर श्री कृष्ण से उसका विवाद हो गया। आरोपियों ने आधा दर्जन साथी और बुला लिये| उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका के कर्मचारी थाने पहुंचे। पालिका के ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है पुलिस ने सफाई कर्मियों की चेतावनी को देखते हुये पुलिस ने आरोपी पकड़ लिया है| लेकिन सफाई कर्मियों की हड़ताल से नगर में कूड़ा ही कूड़ा दिखाई दिया|
सफाई कर्मी नेता नीरज वाल्मीकि के साथ तकरीबन दर्जन भर नेता कोतवाली पंहुचे| उन्होंने घटना में आरोपी पर एससी/एच टी के तहत कार्यवाही की मांग की |नीरज ने बताया कि जब तक़ एससी/एचटी एक्ट के तहत आरोपी पर कार्यवाही नही होती वह काम नही करेंगे| उन्होंने नारेबाजी भी की| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने सफाई कर्मियों से वार्ता की| उन्होंने कहा की जिस चालक से मारपीट हुई वह दलित नही है| इस कारण एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही नही की गयी| वादी को वयानो के लिये विवेचक बार-बार बुला रहा था लेकिन वादी नही आया|