एसपी ने परखी बैंको की सुरक्षा व्यवस्था

CRIME POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने दीपावली के त्योहार को देखते हुये बैंको में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने और सीसीटीवी दुरस्त रखने के कड़े निर्देश जारी किये गये|
शुक्रवार को एसपी ने स्टेट बैंक फतेहगढ़, बैंक आफ बडौदा, आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंको में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया| एसपी कई थानों के फ़ोर्स के साथ फतेहगढ़ की विभिन्य बैंको में गये| उन्होंने बैंक में लगे फायर अलार्म के साथ ही साथ सीसीटीवी की टेस्टिंग की| एसपी ने फायर अलार्म आदि को चलाकर चेक किया| एसपी ने सभी बैंको के प्रबंधकों से बात कर पूरी सुरक्षा रखने की नसीहत दी| उन्होंने पुलिस कर्मियों को बैंको के आस-पास गस्त बढाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने बैंको के आस-पास घूम रहे संदिग्ध लोगो से भी पूंछतांछ की| एसपी ने जेएनआई को बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरे जनपद में बैंको को को चेक कराया जा रहा है| साथ ही बैंको के प्रबंधको व पुलिस को सुरक्षा चौकस करने के निर्देश दिये गये है| कुछ बैकों को सुरक्षा सम्बन्धित व्यवस्था ठीक नही थी| उनको व्यवस्था दुरस्त करने को कहा गया है| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, कोतवाल फ़तेहगढ़ झाँझन लाल सोनकर आदि फ़ोर्स के साथ रहे|