एशियन ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार में दिये कम्प्यूटर सेट

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: आइसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र एशियन कम्प्यूटर सेंटर का पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कार में कम्प्यूटर सेट प्रदान किये गये| जिससे पाकर छात्र ख़ुशी से झूमे| इसके साथ ही साथ अन्य छात्रों को डिनर सेट, सीलिंग फैन आदि भी पुरस्कार में मिले|
शहर के महावीरगंज स्थित रस्तोगी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया| इसके बाद श्रीमती द्विवेदी के हाथो से सेंटर के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने उपहार वितरित कराये| 15 छात्रों को कम्प्यूटर सेट, 70 छात्रों को दीवार घड़ी, 30 छात्रों को काफी मग, 6 छात्रों को टी सेट, एक छात्र को सीलिंग फैन, 3 छात्रों को डिनर सेट सहित कुल 125 छात्रों को पुरस्कार वितरित किये|

अनीता द्विवेदी ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर की महती आवश्यकता है| जीवन के हर क्षेत्र में कदम कदम पर कम्प्यूटर की आवश्यकता पड़ती है| अध्यक्षता कर रहे परियोजना निर्देशक डॉ० डीआर विश्व कर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को एशियन कम्प्यूटर बहुत ही लगन और मेंहनत से आयोजित करता है| एशियन कम्प्यूटर सेंटर की प्रबन्धक निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया|

इस दौरान पंकज पाण्डेय, अभय सक्सेना, सुमित सिंह, शिवा ,नेहा, निशा सोनिका, रविन्द्र भदौरिया, नवीन मिश्रा आदि मौजूद रहे|