एनसीसी का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

NCCफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित एनसीसी कार्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये एनसीसी खिलाडीयो ने खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया|

कर्नल भुवनेश शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 3 जनवरी तक चलेगा| इस कैम्प में अलीगढ़, बनारस (ए) बनारस(बी), गाजियाबाद, लखनऊ,कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, बरेली, आगरा आदि जिलो के एनसीसी कैडिट को विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| कैम्प में लगभग 650 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है| उन्होंने बताया की आने वाले समय में देश के विभिन्न क्षेत्र में अनेक खेलो का आयोजन होना है| इसलिए अभी से इन खिलाड़ियों को कैम्प के माध्यम से इनकी दबी प्रतिभा को उजागर किया जा रहा है|

एनसीसी कैम्प में फायरिंग,फुटवाल,वालीवाल,क्रिकेट,दौड़, बॉक्सिंग,आदि प्रकार के खेलो में यह सभी अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके |2016 में अनेक प्रकार प्रतिभाये सामने देखने को मिलेगी| मंगलवार को राजपूत रेजिमेंट के फायरिंग ग्राउंड पर फायरिंग कि ट्रेनिग दी गई| जिनमे बच्चो ने अपना -अपना निशाना लगाकर प्रतिभा को उजागर किया है| यह सभी कैडिड आगे चलकर किसी न किसी खेल में अपना व माता पिता का नाम रोशन करेंगे|