एनओसी ना देनें पर सांसद पर विधुत विभाग के अफसर को धमकाने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019

फर्रुखाबाद:अदेय प्रमाण पत्र देनें को लेकर विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता नगरीय ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर धमकी देनें का आरोप लगाया है| जिसके चलते जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत भी की गयी है|
विधुत वितरण खंड नगरीय के अधिशाषी अभियंता पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है| जिसमे कहा है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन हेतु विधुत विभाग की एनओसी मांगी गयी थी| लेकिन सांसद मुकेश राजपूत का बीते 7 वर्षों से विधुत बिल का कोई भुगतान नही किया गया|
31 मार्च को शाम लगभग 6:50 बजे पंकज अग्रवाल के फोन पर सांसद ने निजी सचिव अनूप मिश्रा के फोन से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “तू पीटने का कार्य कर रहा है,मै बिल जमा नही करुगा”
सांसद मुकेश राजपूत ने जेएनआई को फोन पर बताया की उनका बिल लगभग लगभग पांच लाख रूपये था| जो सामान्य से जादा आ रहा था| इससे पूर्व कई बार अधिशाषी अभियंता से कहा गया लेकिन उन्होंने चेक मीटर नही लगाया| जिससे बिल दुरस्त कराकर जमा किया जाता|इसी सम्बन्ध में बात की तो वह उखड़ गये| सांसद में अधिशाषी अभियंता को विरोधी पार्टी का आदमी बताया|