एचटी लाइन का करंट घरों में उतरा, दर्जनों उपकरण फुंके

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद : एलटी लाइन पर 11 केवी लाइन का तार टूट कर गिरने से करंट घरों में दौड़ गया| जिससे कई लोग करंट लगने से घबरा गये| वही बिजली मीटर के साथ ही साथ लोगों के घरों में लगे मीटर के अलावा टीवी, पंखा, कूलर, इन्वर्टर, फ्रिज, बल्ब, ट्यूबलाइट आदि उपकरण जल गये। विभाग अब अपने खर्च पर फुंके मीटर नये लगवाने की बात कर रहा है|
शहर क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर में नन्हें कटियार की चक्की है| रविवार शाम को उनकी चक्की के निकट लकूला बिजलीघर से जुड़े मिल्कडेयरी फीडर का का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे गाँव में अफरा-तफरी मच गयी| हाई टेंशन लाइन का करंट घरों में दौड़ने से कई लोग करंट लगने से घवरा गये| वही कई लोगों के बिजली उपकरण भी फुंक गये| वही आलोक, बलवीरसिंह,हरवा देवी,शिवराम बहादुर,शैलेंद्र कटियार,अवधेश आदि के घरों के बिजली मीटर भी फूंक गये|
अवर अभियंता राघव राम पांडेय ने बताया कि सप्लाई दुरुस्त करा दी गयी है| लगभग तीन घंटे सप्लाई बाधित रही| जिन लोगों के मीटर जले है उन्होंने एक पत्र विभाग को देना होगा| जिसके बाद उनका निशुल्क मीटर लगा दिया जायेगा|