एक सप्ताह में शिकयतों का निस्तारण करे अफसर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील कायमगंज में किया गया। जिसमे उन्होंने अफसरों को कहा कि एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निस्तारण किया जाये|
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर आवास व विधुत की शिकायतें अधिक पायी गयी । डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज को तत्काल प्राप्त शिकायती पत्र के सापेक्ष आवास के लम्बित पड़े आवेदनों से मिलान कराने व नये प्राप्त आवेदनों को तत्काल आॅनलाइन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विधुत कायमगंज को तत्काल मौके पर टीम भेजकर विधुत समस्या संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
सामाधान दिवस में ग्राम बिलसड़ी की शिकायतें भी अधिक पायी गयी। जिलाधिकारी ने राजस्व/ग्राम्य विकास विभाग की टीम लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आज मृत्यु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन की भी कई शिकायतें देखी गयी है। स्वयं जांचकर निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर मौके पर जाकर ससमय गुणवतापूर्ण किया जाये।
शिकायतों का फर्जी निस्तारण न किया जाये। अन्यथा की दशा में संबंधित पर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारीडॉ० अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी कायमगंज एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।