एक दर्जन से ज्यादा बेरोजगारों को फर्जी कर्नल ने ठगा, अब पुलिस की बारी…

FARRUKHABAD NEWS
नवाबगंज पुलिस के शिकंजे में सुनील कुमार

फर्रुखाबाद: (नवाबगंज) सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने फर्जी कर्नल बन कर कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी सहित कई जिलो के बेरोजगारों से लाखो रुपये ठग दिए| बेरोजगार युवको ने फर्जी कर्नल के खिलाफ नवाबगंज थाने में ठगी और चार सौ बीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया है| पुलिस अब फर्जी कर्नल को साथ में लेकर ठगी के धन की तलाश में हाथ पैर मार रही है| फर्जी कर्नल अपने हाथ दिखा चुका है अब बारी पुलिस की है उसे बेरोजगारों को ठगने की सजा दिलाने की|

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना  निवासी सुनील कुमार जाटव पुत्र कैलाश के खिलाफ नवाबगंज थाने में धारा 420/467/468 और 456 के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया है| पुलिस सुनील को शिकंजे में लेकर ठगी के लाखो रुपये की तलाश में जुटी हुई है| ओमवीर, राजीव, अखिलेश, सुनील और अजीत सहित लगभग एक दर्जन युवको ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सुनील जाटव ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख से 5 लाख रुपये इन लोगो से लिए और फर्जी कॉल लैटर थमा दिया| काफी समय बाद जब नौकरी के लिए जोइनिंग लैटर नहीं आया तो इनका माथा ठनका और रुपये वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा| पुलिस में धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा पंजीकृत कर नवाबगंज के दरोगा राजेश कुमार को विवेचक बनाया है| विवेचक ने फ़ौरन ही हरकत में आकर ठगी के पैसो की तलाश शुरू कर दी है| फर्जी कर्नल अपने हाथ दिखा चुका है अब बारी पुलिस की है उसे बेरोजगारों को ठगने की सजा दिलाने की| नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय ने JNI NEWS को बताया कि अभी गिरफ़्तारी नहीं की गयी है|