एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी बस, चालक की मौत, 15 यात्री घायल

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

उन्नाव:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार की सुबह हसनगंज थाना क्षेत्र के मटरिया के पास आगरा की ओर जा रही बस ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक में पीछे घुस गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। यूपीडा और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाकर इलाज शुरू कराया है।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मटरिया के सामने सोमवार की सुबह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ा और पूरी रफ्तार से बस पीछे से ट्रक में टकरा गई। भीषण टक्कर से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस ड्राइवर व उसमें सवार 25 वर्षीय संकेत पुत्र मुकेश कुमार निवासी 8/135 गोमतीनगर लखनऊ, तीस वर्षीय अजय गुप्ता पुत्र प्रेम गुप्ता निवासी गोमतीनगर लखनऊ, 32 वर्षीय पवन पांडेय पुत्र राधेश्याम निवासी पांडेयपुर थाना विसातगंज अमेठी, 26 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र समन सिंह लहौरा थाना अठरौतिया आजमगढ़, 38 वर्षीय अनित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार कुद्दुपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर समेत 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और यूपीडा कर्मियों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एम्बुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बस चालक ने दम तोड़ दिया, वहीं सात घायलों की हालत गंभीर बताई है।