एआरएम की लस्सी में निकली “कांतर”

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(एआरएम) रोडबेज की बैठक में पीने के लिए मंगायी गयी लस्सी में जहरीली कांतर निकली| जिसके बाद हड़कम्प मच गया| खाद्य सुरक्षा टीम ने लस्सी की दुकान पर छापेमारी की|
फर्रुखाबाद रोडबेज के एआरएम कार्यालय फ़तेहगढ़ में आगरा के एआरएम प्रवीन कुमार आये थे| जिसके बाद एआरएम फर्रुखाबाद अंकुर विकास ने उनके पीने के लिए कर्मचारी जितेन्द्र से लस्सी मंगाई| कर्मचारी जितेन्द्र ने कोतवाली रोड स्थित राठौर लस्सी भंडार से लस्सी खरीदी| 
लस्सी जब कार्यालय में पंहुची तो उसे आगरा व फर्रुखाबाद एआरएम ने पिया| उसी दौरान अचानक उसमे कांतर निकली| जिससे हड़कम्प मच गया|
जानकारी मिलने पर खाद्य सुरक्षा टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व संतोष कुमार ने जाँच की|उन्हें लस्सी की दुकान पर काफी गंदगी मिली| जिससे दुकान मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है|जिला अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जाँच टीम भेजी गयी थी| दुकानदार को साफ-सफाई दुरस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है|