ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान करंट लगने से बालक की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)पड़ोसी के ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान आये करंट की चपेट में आने से मासूम बालक ने दम तोड़ दिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी रघुनन्दन कोरी का 4 वर्षीय पुत्र तरन उर्फ़ तरुण घर के बाहर खेल रहा था| रघुनंदन के पड़ोसी ख़ुशीराम अपना ई-रिक्शा चार्ज कर रहे थे| अचानक तरन ने ई-रिक्शा पकड़ा तो उसके जोरदार करंट लग गया और उसकी मौत हो गयी| घटना की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गयी| वही बालक को बचाने के चक्कर में पड़ोसी नेकसे पुत्र वेदराम की झुलस गया| घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक रहीश अहमद व डायल 100 मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
बीते दिन मृतक की बुआ के भी लगा था करंट
मृतक तरन की बुआ सरला पत्नी सर्वेश निवासी पटेल नगर दिल्ली बीते 2 जुलाई को अपने मायके आयी थी| मृतक के बड़े भाई रजत का जन्मदिन था| बीते दिन उन्हें भी ई-रिक्शा से करंट लगा था| जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसी ई-रिक्शा मालिक ख़ुशीराम से शिकायत कर कटिया का तार हटाने के लिए कहा था लेकिन उसने तार नही हटाया आखिर लापरवाही में मासूम तरन की जान चली गयी|