ईदगाह कमेटी के 30 वर्षों के भ्रष्टाचार की हो जाँच

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: ईदगाह कमेटी के खिलाफ बैठक कर उसके भ्रष्टाचार और चंदे की जाँच कराये जाने की मांग की गयी| इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधि मंडल जल्द जिलाधिकारी से भेट करेगा|
फतेहगढ़ के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में मजहर मो० खां ने कहा कि वक्फ नम्बर 289 ईदगाह/कब्रिस्तान की कमेटी के सदर व सेक्रेटरी से बीते 30 वर्षों का लेखाजोखा वक्फ बोर्ड द्वारा प्रमाणित हिसाब-किताब जनता मांग रही है|
इसी वित्तीय घोटाले की जाँच यूपी सुन्नी सेंटर वक्फ बोर्ड आफ यूपी से की गयी है| फतेहगढ़ की जनता ने एक नई कमेटी का गठन कर वक्फ आफिस लखनऊ बीते 17 जून को भेज दी| बैठक
में आरोप लगाये गये की मौजूदा ईदगाह कमेटी की नियत साफ नही है| जिसके चलते बीते 20 सालों से फर्श पूर्ण नही हो पाया| क्योंकि यदि फर्श पूरा बन गया तो ईदगाह कमेटी को चंदा मिलना ही बंद हो जायेगा|
बैठक में तय किया गया कि सेंट्रल वक्फ बोर्ड और जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर वक्फ कमिश्नर होते है| जल्द जिलाधिकारी ने भेट कर एक प्रतिनिधि मंडल ईदगाह कमेटी के कालेकारनामों की जाँच की मांग करेंगा|
इस दौरान मौलाना आफ़ताब, तौफीक सिद्दीकी, रेहान अहमद, सुल्तान बक्श, गफ्फार सिद्दीकी, साबिर हुसैन, इमरान कुरैशी, इस्लाम खां, मुजीबुल्ला खां आदि रहे| संचालन रिजवान अहमद ताज ने किया| अध्यक्षता मौलाना शकील अहमद ने की|