ईंटो से बंद किये जायेंगे स्ट्रांग रूम के ताले

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:मतदान के बाद मतगणना के इंतजार में रखीं ईबीएम आदि की सुरक्षा पर जिलाधिकारी मोनिका रानी की सीधी नजर है| इसके लिए उन्होंने स्ट्रांग रूम के तालों को ईटों से बंद करने के निर्देश दिये गये|
सातनपुर गल्ला मंडी में रखी गयी ईबीएम आदि की सुरक्षा में सीआईएसएफ तैनात है| आलाधिकारी भी अपनी कदम ताल जारी रखे है| सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिये की स्ट्रांग रूम के तालों को ईंटो से बंद किया जाये|
इसके साथ ही साथ उन्होंने बंदरों के आतंक कम करने के लिए वन विभाग के तीन कर्मियों की डियूटी लगायी है|डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि जिन अधिकारीयों तथा कर्मचारियों के साथ पुलिस की डियूटी लगी है उनकी सूची सीआईएसएफ को उपलब्ध करायी जाये|