खुलें में आलू फेंकने वाले शीतगृह मालिकों पर होगी एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी खुले में आलू फेंकने वाले शीत गृह मालिको के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिये है | डीएम के निर्देश के बाद अफसर शख्त हो गये है|

डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि परक विकास कार्यों की समीक्षा की| जिसमे उन्होंने जनपद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकरियो व कर्मियों को सम्मानित करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था में यूरिया व खाद की कोई कमी नही| जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव से चुनाव निष्पक्ष कराने के निर्देश दिये |

जिला उद्यान अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो शीतगृह मालिक खराब आलू खुले में फेंक रहे है| जिससे वातावरण में दूषित हो रहा है| वही बीमारी भी पनप रही है| इस लिये खुले में आलू डालने वाले शीतगृह मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये|