आधे घंटे नामांकन के इंतजार में बैठे रहे पूर्व विदेश मंत्री

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG. जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019

फर्रुखाबाद:नामांकन कक्ष के बाहर सोमबार को देश के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को अपना नामांकन पत्र दोबारा दाखिल करने के लिए तकरीबन आधे घंटे इंतजार करना पड़ा| सोमबार को कुल 10 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया|
सोमबार को कलेक्ट्रेट में बने नामांकन कक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी बीना कुरील पत्नी पत्नी विधा प्रकाश कुरील निवासी सर्वोदय नगर फर्रुखाबाद,मजदूर दलित,किसान महिला दलित पार्टी (हिन्दुस्तानी) से श्रीकृष्ण निवासी जसमई रोड गढ़ी असरफ अली,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रवि प्रताप सिंह पुत्र श्रीकृष्ण पाल सिंह,प्रसपा से उदय पाल यादव,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विपिन मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया| कुल पांच लोगों ने सोमबार को अपना नामांकन दाखिल किया|
इसके साथ ही सांसद मुकेश राजपूत ने दो और नामांकन पत्र दाखिल किये| सलमान खुर्शीद ने भी एक नामांकन पत्र दाखिल किया| मनोज अग्रवाल ने भी अपना एक नामांकन पत्र दाखिल किया| वही सुमन यादव ने भी अपना दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया| नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व विदेश मंत्री को तकरीबन आधे घंटे नामांकन कक्ष के बाहर इंतजार करना पड़ा| वही भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत भी अपनी बारी के इंतजार में बैठे| सभी प्रत्याशियों को एक पर्ची जारी की जा रही थी| उसके नम्बर के आधार पर नामांकन कक्ष में प्रवेश मिल रहा था|
16 हो चुके है नामांकन अभी तक नामांकन
अभी तक के यदि सभी नामांकनों पर गौर किया जाए तो कुल 16 नामाकंन अभी तक दाखिल हो चुके है| जिसमे उमेश चन्द्र 1,मुकेश राजपूत 4,सुमन यादव 2,मनोज अग्रवाल 2,सलमान खुर्शीद 2,वीना कुरील 1,श्रीकृष्ण 1,रवि प्रताप सिंह 1,विपिन मिश्रा का एक नामांकन दाखिल हुआ है|