आधी अधूरी तैयारियों के बीच होगा मेला राम नगरिया का शुभारम्भ

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया का सोमबार को शुभारम्भ हो जायेगा| दूर-दूर से कल्पवासी एक महीने तक गंगा के किनारे जप-तप कर कल्पवास करेंगे| जिसकी तैयारी के लिये प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी| लेकिन शुभारम्भ की पूर्व संध्या को जो तस्वीर मेले की निकलकर सामने आयी वह तो फिलहाल यही बताती है कि तैयारी आधी अधूरी है|
रामनगरिया मेले में कुल 700 हेंडपम्प लगाने का ठेका ठेकदार रामप्रकाश को दिया गया है| रविवार शाम तक 500 हैण्डपम्प ही लग सके| वही कुल 1000 शौचालयों का निर्माण भी इसी ठेकेदार को करना था| लेकिन शुभारम्भ से पूर्व केबल 700 हेंडपम्प ही लग पाये| वही जूना अखाड़ा के सचिव मायागिरी ने बताया कि उनके अखाड़े में में कुल 1600 राउटी लगती है| जिसमे 250 संत कल्पवास करता है| अखाड़े में अभी तक रास्ते, शौचालय, पानी व बिजली आदि की व्यवस्था तक नही हुई|

वही बिजली का ठेका गणपति पावर के सुन्दरलाल को दिया गया है| 21 दिसम्बर से बिजली का कार्य शुरू कर दिया गया था| बिजली सप्लाई के लिये 400 केबीए का मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया गया है| वही बिजली ठेकेदार के पास तीन जरनेटर भी है| लेकिन मजे की बात है की अभी तक कल्पवासियों को बिजली की सुबिधा नही मिली है| कई जगह अभी तक सड़को पर भी बिजली सफाई नही हो रही है|

वही तीन नम्बर सीढी के आस-पास की भी समतल नहीं हुई| जिससे आने वाले कल्पवासियों के वाहन बालू में फंसे रहे| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये है| जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जायेगा| वही सीडीओ अपूर्वा दुबे ने भी मेला परिसर का निरीक्षण किया|