आचार संहिता के बाद भी नही फटे नेताओं के पोस्टर

CRIME Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

chunav-baal-pentingफर्रुखाबाद:(जहानगंज) विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही सबसे पहले शहर की सड़कों,चौराहों पर लगे बेशुमार होर्डिग,बैनर व पोस्टरों की सफाई का अभियान शुरू किया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में अभियो भी खानापूर्ति की गयी| ग्रामीणोंक्षेत्रो में सड़क किनारे अभी भी होर्डिंग और सरकारी दीवारों पर बाल पेंटिंग देखी जा सकती है|

थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर से ताजपुर होते हुये मोहम्मदाबाद मार्ग पर सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में होर्डिंग पोस्टर लगे हुये है| थाना पुलिस ने अभी मुख्य मार्गो पर ही अभियान चलाया | वही इसके साथ ही साथ विभिन्य राजनैतिक दलों के लोग अपनी कारो पर झंडा पोस्टर लगाकर घूम रहे है| लेकिन अभी उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है| विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई और इसी के साथ सभी सरकारी विभागों के अधिकारी हरकत में आ गए। डीएम प्रकाश बिंदु ने चप्पे चप्पे पर लगे अवैध होर्डिंग, बैनर व पोस्टरों को हटाने का निर्देश दे रखे है|