आचार संहिता की उड़ी धज्जियां-बूथों के अंदर खिची सैल्फ़ीयां

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV Politics

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिस तरह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये चुनावी चक्रव्यूह रचा था उसकी खूब धज्जियां उठी| मतदान की गोपनीयता को तक अफसर भंग होने से नही बचा सके| मतदान करने के दौरान खूब मतदाताओ और समर्थको ने बूथ के भीतर बैलेट पेपर पर मोहर लगाने की सेल्फी खीच-खीच कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी| जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया|
शहर के बद्री विशाल के बूथ को अफसरों ने आदर्श मतदान केंद्र बनाया| उसे खूब सजाया गया| गेट पर सुरक्षा भी खूब की गयी| लेकिन अरुण दीक्षित नाम के व्यक्ति ने जब सोशल मिडिया पर बैलेट पेपर पर मोहर लगाते समय की फोटो मोबाइल से खीच कर सोशल मिडिया पर शेयर भी कर दी| यह देख बीजेपी समर्थक भड़क गये| उन्होंने कुछ बाद ही बद्री विशाल पंहुचकर पुलिस के साथ नोकझोंक कर दी| बीजेपी नेताओ ने पुलिस पर आरोप लगाया की जब मोबाइल आ प्रवेश निषेध है तो मोबाइल भीतर कैसे चला गया| इस बात से तीखी नोकझोंक हुई| पुलिस सोशल मिडिया पर शेयर करने वाली की तलाश में जुट गयी है |
वही दूसरी तरफ मोह्म्मदबाद से भी एक फोटो बैलेट पर मोहर लगते हुये सोशल मिडिया पर शेयर की गयी है| वह फोटो किसी राज सिंह नाम की फेशबुक से पोस्ट की गयी है| सोशल मिडिया पर बैलेट इ गोपनीयता भंग होने से प्रशासन के हाथपैर फूल गये है|

एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया की मामला गम्भीर है| मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी|