आइसेक्ट रोजगार मेले में 391 अभ्यर्थियों का चयन

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: आइसेक्ट एवं राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में ठण्डी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया रोजगार मेले में लगभग 1132 आवेदको ने प्रतिभाग किया जिसमे कम्पनियो द्वारा 391 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने मां सरस्वती एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन करके किया उन्होने कहा शहर में भी रोजगार की अपार सम्भावनाये हैं। रोजगार मेले बेरोजगारी को समाप्त करने तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उत्तर प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में नित नई ऊॅचाईयों को छू रहा है। उप्र कौशल विकास मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन जैसी योजनायें प्रदेश के युवाओं के हुनर को तराश कर उन्हें काम प्रदान कर रही है। इस अवसर पर सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने छात्रो को उत्तर प्रदेश विकास मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रमाण पत्र वित्रित किये।विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेपुर भास्करदत्त द्विवेदी ने कहा कि कौशल विकास मिशन प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है उन्होने कहा कि युवा स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगो को भी रोजगार देने में सहायता करें। रोजगार मेले में वर्धमान, सिस सिक्योरिटी, अपोलो हेल्थ, शिवशक्ति, ग्रीन क्रान्ति, रेड एण्ड चीफ, एस0बी0आई0 लाईफ, यूरेका फोब्र्स, नियति ग्राफिक्स आदि कम्पनियो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों का चयन किया। चयन के उपरान्त छात्रो को आॅनस्पाॅट आॅफर लेटर दिये गये।आइसेक्ट के स्टेट कोआर्डीनेटर के सुनील शुक्ला ने बताया कि हम छात्रो की लगन को दखते हुए इस तरह के रोजगार मेले भविष्य में भी लगाते रहेंगे। आइसेक्ट का उद्देश्य बेरोजगारी को कम कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है जिससे युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके।आइसेक्ट के एमआईएस कोआर्डीनेटर हेमन्त कश्यप ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि के विषय में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन करते हुए आइसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय ने, कहा कि रोजगार की आवश्यकता को देखते हुए आइसेक्ट इस तरह के मेलो का आयोजन कर रहा है व युवाओ को दिशा प्रदान करने का प्रयास कर रहे है जिसके माध्यम से देश का युवा आत्मनिर्भर वन कर देश व प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सके।

एशियन कम्प्यूटर की इंस्टीट्यूट की प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा वर्ग अपने आप को एक कदम आगे बढ़ा कर रोजगार कर पाने में सफल हो सकता है| इस अवसर पर यूपी कौशल विकास मिशन के एम० आई0 एस0 मैनेजर ओंकार नाथ तिवारी, अभय सक्सेना, सुमित सिंह पूजा चैरसिया, शिवा सिंह, पंकज पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, नरेन्द्र पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, सोनिका गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्र, शहाना बानो, संजय गर्ग, वन्दना मिश्रा, स्वेता गुप्ता, शिवानी गुप्ता, अनुभव सारस्वत, सोनेलाल, रविन्द्र भदौरिया, मो० रियाज, अतुल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।