आंदोलन की राह पर डाककर्मी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघके बैनर तले अपनी मांगो को लेकर डाक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन की चेतावनी दी और कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गयी तो वह काम पर नही जायेगे|

शुक्रवार को मंडलीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के मंडलीय सचिव सर्वेश कुमार ने कहा काम के नाम पर कर्मीयो का शोषण हो रहा है| कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार किया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवकों से बचत खाता, ग्रामीण डाक बीमा, सावधि जमा खाता व सुकन्या बीमा योजना जैसे काम टारगेट के आधार पर करवा रहा है जी किसी भी कीमत पर बैध नही है|

यदि डाक विभाग द्वारा हमारी मांगे न मानी तो आन्दोलन किया जायेगा| श्याम बिहारी, विजय कुमार,रामदेव, रामसेवक मिश्रा, आदि मौजूद रहे|