अमृता योजना के तहत 2800 परिवारों में पंहुचा पानी

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:जिला विकास समन्वय व् निगरानी समिति की बैठक में जिल में हुये विकास कार्यों पर चर्चा हुई| जिसमे कहा गया कि अमृता योजना के तहत 2800 परिवारों को पानी उपलब्ध हुआ है|

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने अध्यक्षता की| जिसमें कहा गया कि कौशल विकास के तहत जनपद में 324 छात्रों ने लाभ प्राप्त किया है| 181 गाँव व 638 मजरे विधुतीकरण किये जा चुके है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकाँश पानी की टंकी लीक है जिन्हें ठीक किया जाये| भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर ने कहा कि लोहा पीटा समाज, सड़क किनारे सोने वाले, पन्नी तान कर रहने वाले लोगो को भी आवास मिले|

जिलाधिकारी ने सभी विधायकों व सांसद को ओडीएफ गांवो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| सांसद मुकेश राजपूत ने नवींन विधालय खोलने के निर्देश दिये| सीडीओ अपूर्व दुबे, सीएमओ आदि रहे|