अब जिला जेल में ही होगी बंदियों के आँखों की टेस्टिंग

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:अब जिला जेल के बंदियों के आँखों के चेकअप के लिये जेल से बाहर जाने की जहमत नही उठानी होगी| जेल में भीतर ही उनके आँखों की क्षमता मापी जायेगी| जिसके हिसाब से उनके चश्मे बाहर से बनकर आयेंगे|
जिला जेल में पंडित दीनदयाल उपाध्यय नेत्र ज्योति अस्पताल का शुभारम्भ आकर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी व मधनिषेध के द्वारा मंगलवार को शाम चार बजे होगा| इस अनूठी शुरुआत से जेल अधिकारियों को बंदियों की आँखे टेस्ट कराने के लिये बाहर ले जाने के लिये पुलिस कर्मियों या बंदी रक्षको को तैनात करने की जरूरत नही है| जेल में आधुनिक मशीन लग गयी है|
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि बंदियों को नेत्र मशीन लगने से काफी सुबिधा हो जायेगी|