अबैध शराब में महिला सहित 30 आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

shrab mithilesh nekpurफर्रुखाबाद: सोमबार को जनपद के विभिन्य थानों में पुलिस और आबकारी के द्वारा चलाये गये अभियान में 30 आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया| इसके साथ ही साथ भारी मात्रा में लहन और शराब भी पुलिस ने बरामद की है| कुल मिलाकर पूरे जनपद में पुलिस ने 5 हजार लीटर लहन नष्ट किया| वही 261 लीटर कच्ची शराब और आधा दर्जन भट्टी पुलिस ने पकड़ी| वही पुलिस ने लगभग 600 पौवे भी बरामद किये है |

एसपी राजेश कृष्णा और डीएम कर्ण सिंह चौहान के निर्देश पर कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर में पुलिस ने छापा डालकर मिथुन, सुहेल उर्फ़ अर्जुन व कमालगंज निवासी सुशील और अरुण को गिरफ्तार किया गया| उनके पास भारी मात्रा में यूरिया के घोल से बनायी गयी अपमिश्रित शराब व उपकरण बरामद हुये | वही गाँव रामनगर के एक बाग में छापा मारकर राजीव को यूरिया से शराब बनाते उपकरण सहित गिरफ्तार किया| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायलय के आदेश पर जेल भेज दिया गया |

कोतवाली मोहम्मदबाद के गिहार बस्ती तकीपुर गाँव में छापामारा| पुलिस ने 90 ली० अबैध शराब सहित भारत गिहार को गिरफ्तार किया| थाना नवाबगंज पुलिस ने राजेन्द्र सिंह को 15 लीटर व शराब बनाने वाले उपकरण सहित गिरफ्तार किया | पुलिस ने गाँव बघौरा से वीरपाल को गिरफ्तार किया | उनके कब्जे से 15 लीटर अबैध शराब और शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये|

फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मिथिलेश और उसके पुत्र शिवा को 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया | नारायनपुर बगीचा निवासी आदेश कुमार को 10 लीटर कच्ची शराब और भट्टी सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया| शहर कोतवाली पुलिस ने गिहार बस्ती लकुला से चार को दबोचा व कलान नगला और भाऊपुर में दबिश देकर तीन को गिरफ्तार किया गया | इन के पास भी कच्ची शराब बरामद हुई है| थाना राजेपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान अनिल पुत्र बाल किशन निवासी कुसमापुर, सत्यराम पुत्र मुलायम सिंह निवासी कुतलुपुर को बीती रात 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया|