अन्ना पशुओं की टैंगिंग के लिए अफसरों को दी जिम्मेदारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:योगी सरकार से फरमान जारी होने के बाद जिला प्रशासन अचानक हरकत में आ गया| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को अन्ना पशुओं की टैंगिंग की जिम्मेदारी भी सौपी गयी|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गुरूवार को योगी सरकार के नये फरमान के अनुपालन में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवारा मबेशियों की टैगिंग करा दी जाये| उन्होंने कहा कि खुले घूम रहे सांडों को पकड़कर धर्मपुर कटरी की गौशाला भेजा जाये तथा मौसम के बदलते मिजाज व आने वाली गर्मी को देखते हुए ऐसे ठिकानों पर जहां अन्ना पशुओं को रखा गया है। हैण्डपम्प लगवाये जायें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजे जाने की व्यवस्था करने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि वक्त से पहले गर्मी शुरू होने से पूर्व ही जिला प्रशासन ने स्थायी और अस्थायी गौशालाओं में पर्याप्त पेड़ लगवाने के निर्देश दिये हैं।
पशुओं को दोनों वक्त चारा और पानी मिल रहा है इसकी सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव के चौकीदारों की तैनाती का फरमान सुनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे,अपर जिलाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।