अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर प्रशासन की कड़ी नजर

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिये| साथ ही साथ अतिसंवेदनशील प्लस व अतिसंवेदनशील बूथों पर उपजिलाधिकारी को निरीक्षण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगरीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में तैयारी बैठक ली | जिसमें उन्होने निर्देश देते हुय एसडीएम सदर व कायमगंज से कहा कि वह अतिसंवेदनशील प्लस व अतिसंवेदनशील के साथ ही संवेदनशील बूथों का खुद निरीक्षण करे| साथ ही यह भी पहले से ही तय करे की किस बूथ पर कौन सी कम्पनी का नेटवर्क आता है|

उन्होंने यह भी कहा कि सभी लेखपालों से कहा कि मतदाता सूची को पढ़कर ठीक कर ले| इसके साथ ही उन्होंने बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये| कुछ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी से कहा कि कई बूथों पर व्यवस्था दुरुस्त नही है| जिस पर डीएम ने एसडीएम को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये|