अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत,जाम लगाने पर पुलिस से विवाद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)सुबह तड़के साइकिल से जा रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया|जिस पर पुलिस से विवाद भी हुआ| बाद में कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खोला जा सका|
थाना क्षेत्र के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी 50 वर्षीय राकेश पाल पुत्र रघुनाथ पाल रविवार को तडके लगभग 5:30 बजे साइकिल से जनपद हरदोई के पाली पचरिया रिश्तेदारी से पिता को बुलाने जा रहा था| तभी थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर निविया चौराहे पर अज्ञात वाहन ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस भी मौके पर आ गयी| परिजनों को सूचना दी गयी| मृतक की पत्नी शारदा के साथ ही उसके परिजन मौके पर आ गये|परिजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर शव हाई-वे पर रख जाम लगा दिया| कुछ देर बाद पुलिस ने शव को सड़क से किनारे करने का प्रयास किया तो परिजन भडक गये| उन्होंने शव पुलिस से जबरन लेकर पुन:सड़क के बीच में रख दिया| इस दौरान पुलिस की परिजनों ने तीखी झडप  भी हुई| बाद में राजेपुर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष डोरी लाल और अमृतपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गंगवार ने जैसे-तैसे कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया|