अक्टूबर से पाॅलीथिन मिलने पर होगी बड़ी कार्यवाही: डीएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) एवं पाॅलीथिन प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने साफ कहा कि आगामी 2 अक्तूबर से 50 माइक्रोन से कम व अधिक पाॅलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैगों के उपयोग,विनिर्माण, विक्रय, भण्डारण व वितरण पर शत्प्रतिशत प्रतिबन्ध लगाया जायेगा| यदि इसके बाद भी कोई प्रयोग करता हुआ मिला तो कार्यवाही होगी|
जिलाधिकारी ने अभियान में लगी सभी टीमों को निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से 50 माइक्रोन से कम व अधिक पाॅलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैगों को पूर्णतः बन्द कराया जाना है।अभियान में सभी टीमें सक्रीय रह कर पूर्णतः आदेश अनुपालन करें। उन्होंने सभी सीओ व एसडीएम को निर्देश दिये की बड़े थोक विक्रेताओं के यहां भी औचक निरीक्षण कर जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के पैदल रूट मार्च में भी इस अभियान को शामिल किया जाए। ऐसे दुकानदार जो कि अपनी दुकानों के सामने ढेले लगवाकर अतिक्रमण करवाते है उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। डीएम को बताया गया कि अब तक लगभग कुल 313 किलो ग्राम पाॅलीथिन जप्त हुई वही 02 लाख 71 हजार का जुर्माना किया गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि भारत सरकार की टीम द्वारा कम्पिल एवं कायमगंज नगर क्षेत्र ओडीएफ घोषित किया गया है। जेई नगर पालिका फर्रूखाबाद ने बताया कि शौचालय निर्माण हेतु अब तक 5705 लाभार्थियों को प्रथम किश्त व 3795 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जनरेट की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लाभार्थी कई बार कहने व एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद भी शौचालय निर्माण नहीं करा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने शौचालय निर्माण नहीं कराया है उन पर एफआईदर्ज करायी जाए। पुलिस विभाग को एफआईआर वाले प्रकरणों में शक्ति बरतनें के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे वार्ड जहां व्यक्ति अभी भी खुले में शौच जाते है वहां से नए आवेदन कराए जाए। उन्होंने कहा कि इस माह के अन्त तक नगर पालिका फर्रूखाबाद को ओडीएफ घोषित कराए| शहर के ओडी बिन्दुओं के पास बने शौचालयों की सफाई, रंगरोगन, आईईसी के अन्तर्गत बैनर व नारे लेखन कराना एवं आस-पास के लोगों को जागरूक करने के निर्देश जेई व सफाई निरीक्षक नगर पालिका फर्रूखाबाद को दिए। रेलवे ट्रेक के आस-पास भी पूर्णतः सफाई करायी जाए।
डीएम ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद को ओडीएफ घोषित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे| ने के लिये अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली सुधारे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद अन्यथा गम्भीर विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहे। मोबाइल टायलेट को सक्रीय करने के निर्देश जेई नगर पालिका फर्रूखाबाद को दिये|